
अल्मोड़ा| तहसील, एसडीएम कार्यालय और न्यायालय को पुनः मल्ला महल में स्थापित किए जाने को लेकर उत्तराखंड भारतीय जनता मजदूर संघ ने डीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एपी पुरोहित के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा|
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पूर्व में तहसील अल्मोड़ा, एसडीएम सदर कार्यालय और न्यायालय मल्ला महल में संचालित होते थे, जिससे जिले के सभी लोगों को राहत मिल रही थी| लेकिन उनके हितों को अनदेखा कर तहसील और एसडीएम कार्यालय शहर से 7 किमी दूर संचालित कर दिया गया| कहा कि तहसील और एसडीएम कार्यालय शहर में होने से लोगों को सुविधा थी| अब कार्यालय शहर से दूर खुलने से धारानौला बाजार, कचहरी बाजार में व्यापार प्रभावित हुआ है| इस कार्यालय को पुनः मल्ला महल में स्थापित करने की मांग की गई है| मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई|
ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अथल इलाही, ममता देवी, हंसी देवी, जगुली देवी, सिकंदर, मो. फुरकान आदि शामिल थे|

I request to these people also call back DM office, Judgi , CDO office and also medical collage and base hospital in and around Malla mahal so that the business may grow of lala Bazar shop keeoers.
One more thing may do to boost the business of lala Bazar shop keepers that other institutions like Dwarahat Engineering collage and S.S.Jeena Madical collage, navoday Vidiyalay etc may bring around Malla mahal.I hope not only district administration but our state government take notice and act immediatly to this matter.