अल्मोड़ा:- नाबालिक के मृत नवजात को जन्म देने से मचा हड़कंप….. पुलिस ने कब्जे में लिया शव

अल्मोड़ा:- जिले में वर्तमान समय में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में सबसे अधिक दुष्कर्म नाबालिगों के साथ ही हो रहे हैं जिससे कि वह गर्भवती हो जा रही हैं। बता दें कि जिले में अब एक और नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया है जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि किसी के द्वारा भी इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है और पुलिस पूछताछ में जुट गई हैं।

बता दें कि इससे पहले एक और नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया था जिसके बाद हाल ही में किशोरी ग्रह से भी नेपाल मूल की नाबालिक के गर्भवती होने की खबर आई थी। दरअसल मामला यह है कि जब बीते गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे 17 वर्षीय नाबालिक को बेस अस्पताल लाया गया तो वहां पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद मौके पर बेस चौकी पुलिस भी पहुंच गई मगर पुलिस के पहुंचने तक बच्ची की मौत हो चुकी थी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।फिलहाल नाबालिक का उपचार अस्पताल में चल रहा है और पुलिस को इस मामले में किसी के द्वारा भी कोई तहरीर नहीं दी गई है तथा पुलिस इस मामले में नाबालिग के परिवार वालों से पूछताछ कर रही हैं।

नाबालिग के मृतक नवजात को जन्म देने से अस्पताल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि नवजात की मौत किन कारणों से हुई मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है।इस मामले में बताते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सीपी भैसोड़ा द्वारा कहा गया है कि नाबालिग का प्रसव गोपनीय है तथा इस मामले में डॉक्टर ने अभी तक कुछ नहीं बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या फिर जीवित। पुलिस इस मामले में अपनी कार्यवाही कर रही है।