अल्मोड़ा:- जिला चिकित्सालय में से नहीं है नाक ,कान और गले का सर्जन….. समस्याओं का सामना कर रहे हैं लोग

अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय में पिछले 9 माह से नाक, कान ,गला सर्जन ना होने से रोगों को अपने उपचार हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है,उत्तराखंड चिकित्सा विभाग से मांग की है कि वह चिकित्सालय में नाक, कान, गला विशेषज्ञ की नियुक्ति करें जिससे पूर्व की भांति रोगियों को शल्य चिकित्सा का लाभ मिल सके।

महासचिव पूरन चंद तिवारी व दया कृष्ण कांडपाल ने मांग की है कि चिकित्सालय मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाए। जब सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को आधुनिकतम चिकित्सालय बनाए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है तो ऐसे में चिकित्सालय मे विशेषज्ञ चिकित्सकों का ना होना एक गंभीर समस्या है वाहिनी के महासचिव ने कहा कि प्रबंधन किसी चिकित्सक को हटाता है तो उसके स्थान पर योग्य विशेषज्ञ की व्यवस्था करनी चाहिए ।