
रक्षाबंधन का त्योहार जो कि भाई- बहन का काफी पवित्र त्यौहार होता है और रक्षा बंधन का पर्व गुरुवार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व के लिए बाजार सज गए हैं और बाजारों में अलग-अलग प्रकार की राखियां सजाई गई है और पुरोहित भी यज्ञोपवीत बनाने में दिन भर पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को 31 अगस्त को मनाया जाएगा और इस पर्व के लिए बाजार में पेनटन, डोरेमोन, बटरफ्लाई, छोटा भीम ,पेंसिल कटर ,बाहुबली समेत आदि राखियां उपलब्ध हैं।
यदि हम मुहूर्त और समय की बात करें तो अल्मोड़ा के ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश जोशी के अनुसार 30 अगस्त की सुबह 10:33 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है और वह सुबह से ही रात्रि 9:07 तक भद्रा होने से रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 7.05 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी और इससे पूर्व यज्ञोपवीत धारण किया जाएगा और रक्षाबंधन का पर्व पूरे दिन भर मनाया जाएगा।
