
अल्मोड़ा। जिले के नगर क्षेत्र थपलिया कॉलोनी में चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चुराई है। थपलिया कॉलोनी में घर का ताला तोड़कर अंदर रखे सोने के जेवरात और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पीड़ित द्वारा बीते बृहस्पतिवार को इस मामले में तहरीर दी गई और कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़ित महेंद्र सिंह देवड़ी ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह डाक विभाग के लाला बाजार उप डाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है वह अपने परिवार के साथ मंगलवार को अपने गांव नैणी गए थे वहां उन्हें उनके पड़ोस में रहने वाली कमला देवी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है जिसके बाद वह अपने घर में पहुंचे और देखा तो यहां उनके घर में रखें सोने के जेवर और ₹16000 चोरी हो गए हैं। चोरी हुए जेवरात में उन्होंने बताया कि बक्से के अंदर से लगभग एक तोले का मंगलसूत्र, चार आने के कान के टॉप्स और पर्स में रखें₹16000 चोरी हुए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

