अल्मोड़ा:- बकरी चराने के लिए गए थे युवक……. तेंदुए ने किया हमला….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में बाघ ने दहशत मचाई हुई है। बता दे कि गुलदार लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में बकरियो को जंगल चराने के लिए लेकर गए युवक और उसे बचाने पहुंचे ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों को इस दौरान गंभीर चोट आई है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बहुत ही मुश्किल से तेंदुए से दोनों की जान बच पाई और इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। बता दें कि बकरियों के साथ जंगल गए बौड तल्ला निवासी दिनेश रावत पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने पहले बकरी पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए जब दिनेश ने शोर मचाया तो तेंदुआ उन पर भी झपट पड़ा तथा उनके पैरों पर पंजे से गहरे घाव कर डालें किसी तरह पेड़ पर चढ़कर उन्होंने अपनी जान बचाई तो चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने पहुंचे एक ग्रामीण जगत सिंह पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया और उनके मुंह तथा हाथों पर दांतों से गहरे घाव कर दिए। खून से लथपथ जगत को ग्रामीणों ने तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया और दोनों को भौनखाल चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है मगर इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है।