
अल्मोड़ा। वर्तमान समय में युवा थोड़ी-थोड़ी समस्याओं के चलते खुद की जिंदगी खत्म करने को उतारू हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला विकासखंड सल्ट के खुमाड़ गांव से सामने आया है जहां युवक ने घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि विकासखंड सल्ट निवासी एक युवक ने पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाई और सुबह खेतों में काम कर रही महिलाओं ने पेड़ पर उसके शव को देखा। जब महिलाओं ने लटका हुआ शव देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रहरी को दी जिसके बाद शव की शिनाख्त दयाशंकर पुत्र गोविंद राम के रूप में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया और मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि पारिवारिक कलह के चलते वह मानसिक दबाव में था इसलिए उसने फांसी लगाकर जान दे दी है।
