Almora- जागेश्वर मंदिर को बड़े धाम के रूप में विकसित करने का शुरू हुआ काम……. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर में मास्टर प्लान निर्माण की कवायद शासन और प्रशासन स्तर पर तेज हो गई है और बीते शनिवार से जागेश्वर बाजार और आसपास के इलाकों में मास्टर प्लान के जद में आने वाले भवनों के नापजोख भी शुरू हो चुकी है और इस नापजोख के कार्य में करीब 3 दिन का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि सरकार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर कुमाऊं में जागेश्वर धाम को विकसित करने की योजना तैयार की है और इसके लिए सरकार द्वारा जागेश्वर में मास्टर प्लान बनना है और अहमदाबाद की कंसल्टेंसी द्वारा इसका नक्शा भी तैयार कर दिया गया है। बीते शनिवार को जागेश्वर में ब्रह्मा कुंड के पास राजघर से भवनों की नापजोख शुरू की गई। पहले दिन टीम ने दूध डेरी के पास तक करीब 25 मकान ,दुकान और रेस्टोरेंट की नापजोख की और आज रविवार को मंदिर गेट के आसपास के भवनों की नापजोख की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मास्टर प्लान की जद में जितने भी भवन आएंगे उनकी नापजोख में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है और उसके बाद आला अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। सरकार अल्मोड़ा में जागेश्वर को एक बड़े धाम के रूप में विकसित करना चाहती है और उसके लिए काम शुरू हो चुका है।