अल्मोड़ा:- शराब पीकर हल्द्वानी ले जा रहा था वाहन…. पुलिस ने पहुंचाया जेल

अल्मोड़ा। आज दिनांक 9 जुलाई 2022 को शनिवार के दिन अल्मोड़ा में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे ऑल्टो कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर वाहन चला रहा था जिसमें 3 यात्री भी सवार थे पुलिस ने वाहन को रोका और चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा। पुलिस द्वारा एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में कई दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आज भी इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी जीवंत सामंत ने लोअर माल रोड स्थित कर्बला के पास अल्टो कार की चेकिंग की यह कार हल्द्वानी की तरफ जा रहे थी तभी पुलिस ने अपनी चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या यूके 01 टीए 4234 की चेकिंग की और चालक विजय कनवाल पुत्र स्व. दीवान सिंह निवासी मल्ली खत्याड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया व कार को सीज कर दिया।