अल्मोड़ा:- शराब पीकर दौड़ा रहा था वाहन…… चालक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस यातायात के नियमों का पालन करवाने और राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार का पूर्ण रूप से साथ दे रही है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिनों चेकिंग अभियान चला रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए यदि कोई व्यक्ति पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करती है। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में सोमेश्वर क्षेत्र में चालक को गिरफ्तार किया है और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी कार को भी सीज कर दिया गया है।

बता दे कि एसएसपी आरसी राजगुरु के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं सोमेश्वर में रोशन कुमार निवासी बयेला द्वाराहाट तेज रफ्तार से कार दौड़ाता हुआ मिला। पुलिस ने कार को रुकवाकर पूछताछ की और जांच में सामने आया कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा है जिसके बाद पुलिस द्वारा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को सीज कर दिया गया है।