
अल्मोड़ा। जिले में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ का मौसम आगामी दो-तीन दिन तक इसी तरह बना रह सकता है। बता दें कि इस बार फरवरी माह में बारिश नहीं हुई जिसके कारण गर्मी में बढ़ोतरी होने लग गई थी मगर मार्च में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में तापमान काफी गिर गया । शुक्रवार से अल्मोड़ा में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार से ही आसमान में बादल छाए रहे शुक्रवार और घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा पसरा हुआ था। दोपहर बाद पनुवानौला , जागेश्वर आदि क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई और वही बीते शनिवार को भी नगर मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। इस बारिश से सूखे खेतों को कुछ हद तक राहत मिली है और वही उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश होने से सूखे हुए जल स्रोतों पर पानी छलकेगा। बता दें कि बारिश के बाद जिले में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के कारण बारिश होने की संभावना जताई गई है।

