
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा व चेयर फाउंडेशन की टीम ने मिलकर 150 से भी ज्यादा ज्यादा गड्ढे 13 जुलाई 2025 रविवार के दिन वृक्षारोपण हेतु खोदे । आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को मानस पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं में सार्थक जोशी, शिवम जोशी ललित सिंह गैड़ा , मयंक सिंह गैड़ा , प्रतीक बिष्ट ,कनक नेगी , अंशिका बिष्ट रिद्दियांशी बिष्ट, अवनी बिष्ट ,खुशी नेगी ,मानस पब्लिक स्कूल प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट में बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा हम अपनी प्रकृति का संरक्षण , संवर्धन कर सकते हैं इसमें हमें युवा पीढ़ी को साथ लेकर चलना होगा। चेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर भूपेंद्र वल्दिया ने बताया कि विगत कई सालों से वह और उनकी टीम , फाउंडेशन ,वृक्षारोपण व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे हैं .वह भावी पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देने के लिए स्वच्छ जलवायु प्रदान करने के लिए . वृक्षारोपण अभियान चलाते रहेंगे, उसमें युवा साथियों को जागृत कर उनको साथ लेकर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाएंगे । इसी के तहत एनटीटी में डेढ़ सौ से ज्यादा गड्ढे खोदन का अभियान चलाया गया ताकि हरेले के पावन अवसर पर पौधारोपण का अभियान चला कर प्रकृति के संवर्धन में एक और कदम आगे बढ़ाया जाए । गड्ढे खोदने के अभियान में मनोज सनवाल , ताइक्वांडो के खिलाड़ी कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि विगत कई वर्षों से अल्मोड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर कई हजार (पौध )पेड़ अभी तक लग चुके हैं जिसका संरक्षण भी वह बराबर समय समय पर इसके साथ कर रहे हैं इसी क्रम में इस वर्ष बड़े स्तर पर कई हजार वृक्ष लगाने का उनका संकल्प और दृढ़ निश्चय है। मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने भी इस दौरान अपना सहयोग किया ।
