अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर का ऐसे बीता छठा दिन

अल्मोड़ा। दिनांक 24 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय मासी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस का आरंभ शिविरार्थियों द्वारा प्रातः काल योग प्राणायाम करते हुए किया गया जिसमें शिविरार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षक मनीष कबड़वाल ने पद्मासन, ताड़ासन ,अनुलोम विलोम आदि कराया और उसके बाद शिविरार्थियों ने रामगंगा नदी मासी की साफ सफाई की और दोपहर में भोजन के उपरांत बौद्धिक सत्र में चौकी प्रभारी मासी सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा समान नागरिक संहिता पर व्याख्यान दिया गया। रात्रि भोजन के उपरांत शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न कुमाऊनी एवं गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसी के साथ छठे दिवस का समापन हुआ।

Leave a Reply