अल्मोड़ा:- शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए दुकान को किया क्षतिग्रस्त….. आरोपित गिरफ्तार

वर्तमान समय में वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं और खुद को बहुत बहादुर समझते हैं। एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। बता दें कि यहां धौलादेवी ब्लॉक के पनुवानौला में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में बोलेरो से टक्कर मारकर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चालक शराब के नशे में धुत था और उसने दुकान को टक्कर मारी जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल वाहन चालक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई और जानकारी के मुताबिक आरोपित की पहचान महेश शाह उम्र 24 वर्ष पुत्र रामलाल शाह निवासी कलौटा दन्या के रूप में हुई है। वह शराब पीकर बोलेरो वाहन चला रहा था तथा उसने एक दुकान को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही की और साथ ही वाहन भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।