अल्मोड़ा:- 5 साल से बिना प्रधानाध्यापक के चल रहा है विद्यालय…. खतरे में बच्चों का भविष्य

अल्मोड़ा जिले में स्थित दूर दराज के गांवो में आज भी शिक्षा का हाल बेहाल है वहां पर कई ऐसे विद्यालय हैं जहां काफी अधिक बच्चों के लिए केवल एक या दो शिक्षक ही तैनात है। ऐसा ही हाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट का है जहां पर प्रधानाध्यापक का पद बीते 5 वर्षों से रिक्त है। सामाजिक विज्ञान विषय में नियमित शिक्षक की तैनाती भी नहीं है जिससे उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। विद्यालय में 5 सालों से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त होना वहां की शिक्षा व्यवस्था के हालातो को दर्शाता है। विद्यालय के ही एक शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और सामाजिक विषय के शिक्षक भी वहां पर तैनात नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं बल्कि विद्यालय में चार दिवारी भी नहीं बनाई गई है और छुट्टी के बाद लावारिस पशु वहा घुस जाते हैं तथा जगह-जगह गंदगी करने के साथ ही विद्यालय की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं और उसके साथ ही वहां पर खेल मैदान का भी अभाव है।