Almora-लिखित आश्वासन पर अटके रहे ग्रामीण प्रशासन टीम भी रही मनाने में असफल

अल्मोड़ा मौलेखाल। बीते मंगलवार को प्रशासन की टीम विकासखंड सल्ट की ग्राम सभा नैवलगांव और खदेरागांव के ग्रामीणों से उनके चुनाव बहिष्कार के निर्णय पर वार्ता करने गई थी
मगर ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे जिस कारण वार्ता विफल रही।दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उनके गांव में सड़क नहीं आई है जिस कारण से ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया। जिससे प्रशासन में काफी हड़बड़ी मच गई इसी के संबंध में बीते मंगलवार को प्रशासन की टीम ग्रामीणों से वार्ता करने उनके गांव पहुंची मगर ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे और प्रशासन की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

जहां पर एक ओर निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की लापरवाही के कारण सुविधा से वंचित रहे ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। और अब प्रशासन की टीम भी उन्हें बनाने में असफल है। तथा इस वार्ता के दौरान वहां पर तहसीलदार डॉक्टर ललित तिवारी, बीईओ हिमांशु नौगाई, राजस्व उपनिरीक्षक किरन, बीडियो मोहन कोहली, ईई लोक निर्माण विभाग रानीखेत सतनाम सिंह, ग्राम प्रधान हेमा देवी समेत आदि मौजूद थे।