
अल्मोड़ा| एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके जिले के चार लोगों से 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले जिला गोंडा (यूपी) मनकापुर कान्नपुरराजा निवासी मुख्य आरोपी शरद मिश्रा (31) को पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार कर लिया| आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था|
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने उत्तराखंड से ज्यादा मध्य प्रदेश के लोगों से ठगी की है| पुलिस मामले में दो आरोपियों को इससे पहले गिरफ्तार कर चुकी है|
बताते चलें कि शरद 2017 में अपने दो साथियों के साथ अल्मोड़ा पहुंचा| इन तीनों ने यहां एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने बुजुर्गों के डेबिट कार्ड की स्क्रीनिंग की| इसके बाद दिल्ली में सभी कार्डों की क्लोनिंग कर बुजुर्गों के खातों से 5,00000 रुपये निकाल लिए|
कोतवाली में पीड़ित ने मामले की तहरीर दी| पुलिस ने 2017 में एक आरोपी राहुल त्रिपाठी और बीते वर्ष सितंबर में दूसरे आरोपी नवनीत शुक्ला को गिरफ्तार किया| अब मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची| आरोपी शरद को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा|
मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है| अंदेशा जताया कि आरोपी देशभर के लोगों को अपना शिकार बना चुका है|
