अल्मोड़ा- बरसात के बावजूद प्यासे रह गए अल्मोड़ा के लोग….. इन क्षेत्रों में बंद हुई पानी की सप्लाई

उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से लगातार बारिश हो रही है मगर बारिश के बीच अल्मोड़ा जिले के कई मोहल्लों के लोग प्यासे रह गए हैं। बता दें कि मटेला पंपहाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल फूकने से नगर में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है और बीते रविवार को भी नगर के कई मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही और कई मोहल्लों के लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पाया। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है और तेज बारिश के कारण बीते शुक्रवार देर रात को मटेला पंपहाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल के धमाके से आग लग गई और तब से पंप हाउस में बिजली गुल हो गई तथा पंपिंग भी ठप पड़ गई और पंपिंग बाधित होने से दूसरे दिन यानी की बीते रविवार को अल्मोड़ा के खत्याड़ी, खोलटा, सरकार के आली समेत कई मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति बाधित रही। जल संस्थान ने फुकी हुई केबल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है तथा आज सोमवार से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।