
बीते दिवस सोबन सिंह जीना परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक हुई| जिसमें कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर आक्रोश जताया और मांग पूरी कराने के लिए उन्होंने 11 जून से आंदोलन करने का निर्णय लिया|
इस दौरान पदाधिकारियों ने एसएसजे विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलसचिव प्रो. इला बिष्ट को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया| जिसमें कर्मचारियों को समय से वेतन देने, कर्मचारी आवासों का निर्माण और सुधार कार्य जल्द पूरा करने, कर्मियों को बी से सी ग्रुप में परीक्षा अंकों के आधार पर प्रोन्नति देने, अस्थायी चतुर्थ सफाई कर्मचारियों की तैनाती समेत 11 मांगों के जल्द पूरा न होने पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आंदोलन की चेतावनी दी है|
