अल्मोड़ा :- स्कूल में बच्चे के जबरन बाल काटे जाने की खबर वायरल, अभिभावकों का इनकार

अल्मोड़ा| धौलादेवी ब्लॉक के दन्या स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक द्वारा बच्चे के बाल काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है|


इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, ऐसा स्कूल को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है| इस बारे में अभिभावकों को पहले ही अवगत करा दिया गया था|
बताते चलें कि बीते गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर दन्या में एक शिक्षक ने स्कूल के करीब एक दर्जन बच्चों के रेजर से बाल काट दिए थे| बाल बेतरतीब तरीके से काटने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई| जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया| मामले में अभिभावकों ने किसी भी तरह के विरोध की बात से इनकार किया है|
कहा जा रहा है कि स्कूल में नियमों के अनुसार पढ़ने वाले बच्चों को बाल छोटे रखने है| स्कूली बच्चों को भी प्रबंधन ने नियमों के अनुसार ही बाल रखने को कहा था| लेकिन जिन बच्चों के बाल नहीं कटे थे उनके बाल स्कूल शिक्षक ने रेजर से कतर दिए| जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया|
इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने कहा, यह उनके स्कूल को बदनाम करने की पूरी साजिश है| जिन लोगों ने इस तरह की खबरों को प्रकाशित किया है या इंटरनेट में वायरल किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी| इस संबंध में अभिभावकों के साथ बैठक भी की जा रही है|