अल्मोड़ा:-नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए पालिका ने कसी कमर

अल्मोड़ा। बता दे कि पूरे भारत देश में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दिया गया है। मगर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कि इसका प्रयोग कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी दौर में अल्मोड़ा नगर पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अल्मोड़ा बनाने के लिए कमर कस ली है। बता दें कि पालिका ने 6 महीने के भीतर नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की ठानी है जिसके लिए पालिका द्वारा शहर में हर रोज जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा पालिका लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

इस बारे में बताते हुए सिटी मिशन के मैनेजर मनोज कर्नाटक का कहना है कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके बाद अब अल्मोड़ा शहर को पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कवायद तेज कर दी है। बता दें कि बाजारों में छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है और जो भी व्यापारी या दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। यहा तक कि पालिका की टीम द्वारा विद्यार्थियों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।