![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। नगर निवासी एक नाबालिग पिछले 9 माह से लापता था जिसे पुलिस ने खोज निकाला है। अल्मोड़ा पुलिस ने 9 माह से लापता किशोर को खोजकर उसके परिवार वालों को सौप दिया है और बेटे के मिलने के बाद घरवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि कोतवाली में अल्मोड़ा निवासी चंदन सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था कि पिछले साल 9 जुलाई से उनका 15 वर्षीय पुत्र गायब चल रहा है जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई और पुलिस ने नाबालिग को खोजना शुरू कर दिया। सीओ अल्मोड़ा नोडल अधिकारी एएचटीयू विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू अल्मोड़ा अशोक धनकड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नाबालिग को बरामद किया है। नाबालिग को खोजने के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास में जुटी थी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हल्द्वानी बालाजी बिहार से सकुशल बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिग के मिलने पर परिवार में खुशी की लहर है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)