अल्मोड़ा:- नगर निवासी महिला का खो गया कीमती मोबाइल फोन…… पुलिस ने की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा नगर में एक महिला का कीमती मोबाइल फोन खोने से वह काफी चिंतित हो गई जिसके बाद महिला द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में इस बात की रिपोर्ट लिखवा दी गई। महिला द्वारा लिखवाई गई रिपोर्ट के बाद साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने मोबाइल फोन का पता लगाकर उसे उसके स्वामी को वापस सौंप दिया। बता दें कि यह फोन नगर निवासी भावना तिवारी का था जो कि उनसे गुम हो गया और उनके द्वारा इस बात की तहरीर देने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उनका फोन ढूंढ कर उन्हें वापस कर दिया है। दरअसल नगर में हमेशा से ही कभी ना कभी किसी ना किसी के मोबाइल फोन खोते रहते हैं और पुलिस ने इससे पहले भी कई मोबाइल फोन सुरक्षित वापस लौटाए हैं।