अल्मोड़ा:- विभाग के लिए सिरदर्द बन रहे हैं रेस्क्यू सेंटर में लाए गए गुलदार….. पांच की क्षमता वाले सेंटर में ठूसे गए 11 गुलदार

अल्मोड़ा। जिले के मृग विहार रेस्क्यू सेंटर में गुलदार अब विभाग के लिए सिरदर्द बनने लगे हैं। बता दें कि यहां केवल पांच गुलदार रखने की क्षमता है लेकिन गुलदारो की संख्या 11 पहुंच गई है जिसके कारण गुलदार विभाग के लिए सिरदर्द बने लगे हैं। ऐसे क्षमता विहीन रेस्क्यू सेंटर में गुलदारो का अतिरिक्त दबाव है। वन विभाग नियम कानूनों को ताक पर रखकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियमो का खुला उल्लंघन कर रहा है। एनटीडी में 1978 में मृग विहार रेस्क्यू सेंटर की स्थापना हुई थी और यहां 5 गुलदारों को रखने की क्षमता है और वर्तमान में यहां पर नौ गुलदार बाड़े बनाकर रखे गए हैं लेकिन बाड़े में क्षमता से अधिक गुलदार होने के कारण हाल ही में पकड़े गए दो तेंदुए पिंजरे में ही रखे गए है। गुलदारो को इस तरह रखना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है और उच्च अधिकारी भी इस समय बेबस नजर आ रहे हैं क्योंकि यहां गुलदार को रखने के लिए स्थान नहीं है। स्थान के अभाव में इस तरह गुलदार को रखना पड़ता है। वन विभाग के अधिकारियों ने जगह के अभाव में इन दोनों गुलदरो को रानीबाग भेजने की योजना बनाई है।