Almora -: कॉमनवेल्थ गेम में आज लक्ष्य का पहला मैच

अल्मोड़ा| अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन का कॉमनवेल्थ गेम में आज पहला मुकाबला है| बर्मिंघम में होने वाले प्रतियोगिता में भारत समेत उत्तराखंड और ग्रहण क्षेत्र अल्मोड़ा में लोगों को लक्ष्य से कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीतने की उम्मीद है| नगर के झिझाड़ मोहल्ला निवासी लक्ष्म ने छोटी उम्र में ही बैडमिंटन खेल को अपना लिया था| वर्ष 2016 में जूनियर सर्किट में उतरे और जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया| उसके बाद 2018 में कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने और इसी साल थॉमस कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए देश को पदक दिलाया था| आज होने वाले कॉमनवेल्थ गेम में अल्मोड़ा के लक्ष्य के मैच को लेकर लोगों में उत्साह है|