अल्मोड़ा:- कुर्मांचल अखबार के पंद्रहवें वर्ष का पहला अंक जनता को हुआ समर्पित….. जीवनधाम में हुआ लोकार्पण

विवेकानन्द बालिका इंटर कॉलेज जीवनधाम, अल्मोड़ा में कॉलेज की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक की मुख्य प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया (संपादक-कुर्मांचल अखबार), पूर्व सैनिक रूप सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक दीवान सिंह बिष्ट, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ ललित जोशी, शिक्षक मुकेश बनकोटी,शिक्षिका भावना मल्होत्रा, डॉ राजेन्द्र जोशी आदि की उपस्थिति में कुमाउनी भाषा में प्रकशित ‘कुर्मांचल अखबार’ के पंद्रहवें वर्ष का प्रथम अंक का लोकार्पण किया।

विवेकानन्द बालिका इंटर कॉलेज जीवनधाम, अल्मोड़ा में कॉलेज की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुमाउनी भाषा और संस्कृति को समर्पित यह अखबार हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
जिला सहकारी बैंक की मुख्य प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, डॉ ललित जोशी, रूप सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट ने कुमाउनी में प्रकाशित अखबार के प्रकाशन एवं संपादन के लिए डॉ फुलोरिया को बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा कि इस अंक का विषय कुमाउनी भाषा का मानकीकरण रखा गया है। इस विषय पर विद्वानों के लेख समाहित हैं।
डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया द्वारा संपादित कुर्मांचल अखबार में देश-विदेश के कुमाउनी रचनाकारों, विद्वानों के विचारों के साथ कुमाउनी भाषा में लेख, गीत, समाचार, विविध जानकारियां, पंचांग आदि सामग्रियां प्रकाशित हुई हैं। कुमाउनी भाषा-संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने में इस अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस वर्ष यह कुमाउनी समाचार पत्र अपने 15वें वर्ष में पहुंच चुका है।
कुमाउनी अखबार के लोकार्पण अवसर पर संचालन शिक्षिका भावना मल्होत्रा ने किया।