उत्तराखंड राज्य के कई जिलों के जंगल आग से जल रहे हैं और ऐसे ही कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के जंगलों में भी आग विकराल रूप ले रही है। बता दें कि इस बार बारिश ना होने के कारण गर्मी अधिक पड़ने की संभावना है और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बीते फरवरी माह से ही काफी गर्मी का एहसास हो रहा था तथा इस बार अप्रैल माह की गर्मी मार्च में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा जंगलों में भी आग तेजी से लग रही है। अल्मोड़ा के चौबटिया क्षेत्र के भड़गांव के जंगल में बीते गुरुवार को दिन के समय आग भड़क उठी और आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद आबादी क्षेत्र तक आग के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और सभी ग्रामीण खुद भी आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद आग गांव की आबादी तक पहुंचने से रुक गई। जब वन विभाग के कर्मचारी मौके से नदारद रहे तो तब उनके लिए ग्रामीणों में गुस्सा दिखा। सरपंच का कहना था कि फायर सीजन शुरू हुए काफी समय हो गया है लेकिन इसके बाद भी फायर वाचर नहीं रखे गए हैं। आग को बुझाने में गांव के महेश बेलवाल, तारा दत्त बेलवाल, अनिल बेलवाल समेत कई महिलाओं और पुरुषों ने भी सहयोग दिया।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया