अल्मोड़ा:- लगातार बढ़ रहा है गुलदार का भय…….. गांवों के बाद अब नगरीय क्षेत्रों में भी फैला रहा है दहशत

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद गुलदार अब नगरीय क्षेत्रों में भी अपनी दहशत फैला रहा है। बता दें कि जिले के रानीखेत तहसील में लगातार गुलदार की धमक बढ़ रही है और नगर के सीतापुर के पास आबादी में भी गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। बेखौफ गुलदार दिनदहाड़े मोहल्ले से कुत्ता उठाकर ले गया जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार दिनदहाड़े क्षेत्र में विचरण कर रहा है जिससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के साथ ही अब रानीखेत नगर में घनी आबादी के बीच भी गुलदार की धमक बढ़ रही है। पिछले 3 से 4 दिनों के अंतर्गत नगर के कुंपुर और लालकुर्ती में गुलदार ने आतंक मचाया है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर गोयल द्वारा बताया गया कि रात के अलावा गुलदार दिन के वक्त भी बस्ती के पास बेखौफ घूम रहा है। दिन में 3:00 बजे के बाद गुलदार को बस्ती के आसपास देखा जा रहा है तथा गुलदार दिनदहाड़े यहां से राकेश कुमार के पालतू कुत्ते को उठा ले गया जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है।