अल्मोड़ा:- खाई में गिरी का…. रातभर वाहन के अंदर बंद रहा चालक

अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बृहस्पतिवार की देर रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया और इस घटना की खबर आज शुक्रवार सुबह मिली ऐसे में देर रात खाई में वाहन गिरने के बाद चालक रात भर घायल अवस्था में वाहन के अंदर ही पड़ा रहा। जब सुबह घटना की जानकारी मिली तो एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू करते हुए घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा इलाज के लिए लाया गया। अल्मोड़ा बागेश्वर मोटर मार्ग कफड़खान से ढाई किलोमीटर अल्मोड़ा की ओर सिरकोट मार्ग पर 250 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया, रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली और ऐसे में चालक सागर वर्मा उम्र 31 वर्ष नंदा देवी मंदिर के पास घायल अवस्था में कार के अंदर पड़ा रहा, जब सुबह इसकी सूचना मिली तो पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू अभियान चलाकर सागर वर्मा को खाई से निकाला गया और इलाज के लिए बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया।

Leave a Reply