Almora- नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था चालक…… और फिर…….

अल्मोड़ा। वरिष्ठ अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में जिले की पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तथा यातायात के नियमों का जनता को पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती का रुख अपना लिया है इसी दौरान जिले की दन्या पुलिस ने नशे में धुत होकर वाहन चला रहे वाहन संख्या यूके 05 टीए-3354 के चालक त्रिलोक सिंह निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।