अल्मोड़ा:- नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था चालक…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन जनता को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दे रही है। पुलिस द्वारा बार-बार वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करें तथा राज्य में जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर रहा है पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रही है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है जहां द्वाराहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र में वाहन संख्या डीएल 3 एसजे 9839 मोटरसाइकिल के चालक विकास मैनाली निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया तभी पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यदि किसी ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा यह अभियान राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस वाहन चालकों का सहयोग मांग रही है।