अल्मोड़ा:- नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था चालक……. और फिर……

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों की तरह अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों और नशे के खिलाफ सक्रिय हो गई है। जिले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में थाना अध्यक्ष दन्या सुशील कुमार पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे और तभी
दन्या में एक वाहन बोलेरो को रोककर चेक किया गया तो चालक मोहन सिंह भंडारी निवासी मेल गांव दान्या शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाता हुआ पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बोलेरो को सीज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वह सख्ती के साथ लोगों को नियम पालन करवाएगी जिसने भी नियमों का उल्लंघन किया उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।