अल्मोड़ा। ना सिर्फ चूल्हा चौकी बल्कि वर्तमान समय में पहाड़ की बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल हैं चाहे वह खेलकूद हो बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर मॉडलिंग। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में दो दिवसीय प्रतियोगिता में लड़कियों ने प्रतिभाग किया और अव्वल भी रही। यह तीसरी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित की गई थी जिसके दौरान कई खेल प्रतियोगिता में शामिल किए गए।
जैसे ऊंची कूद, भला फेक आदि। कार्यक्रम के दौरान हुई भला फेक प्रतियोगिता में खुशबू बिष्ट, दीपा, उमा गोगीनी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। तथा वही चक्का फेंक प्रतियोगिता में खुशबू बिष्ट, दीपा, भावना बिष्ट ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। तथा 400 मीटर की दौड़ में खुशबू बिष्ट प्रथम, निकिता बिष्ट, द्वितीय व बबीता तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में खुशबू बिष्ट, भावना बिष्ट, रत्ना अधिकारी अपने शानदार प्रदर्शन से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। तथा इसी कार्यक्रम के दौरान आयोजित की गई कैरम प्रतियोगिता में खुशबू बिष्ट विजेता रही तथा सपना गौनी उपविजेता रही।
इस कार्यक्रम में हुए प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया। तथा खुशबू बिष्ट जो कि पिछले साल की चैंपियन थी उन्होंने मशाल से मैदान का चक्कर लगाया। तथा प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य रेखा असवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष राकेश सिंह, शुभा पोखरियाल, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष मोनिका उपाध्याय समेत आदि जन मौजूद रहे।