
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चार मंडलों — हवालबाग, धामस, सल्ला रौतेला एवं पातली बगड़ — के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कुल 52 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे।
यह पथ संचलन भड़केश्वर महादेव कोशी मंदिर से प्रारंभ होकर कोशी बाजार होते हुए पुनः भड़केश्वर महादेव मंदिर में आकर संपन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन भावना और एकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजेंद्र जोशी, जिला प्रचार प्रमुख, अल्मोड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बौद्धिक में संघ के शताब्दी वर्ष में चल रहे “पंच परिवर्तन” विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समय आत्मावलोकन और समाज निर्माण के नए संकल्पों का है।
उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन के माध्यम से स्वयंसेवक समाज के प्रत्येक क्षेत्र — कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण— में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक पवन, सुनील, देवेंद्र, ललित, प्रकाश, संजय, अमित, विनोद, किशन, राहुल, सुरेश सहित अनेक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
संघ गीत और घोष की मधुर ध्वनि के बीच संपन्न यह पथ संचलन शौर्य, अनुशासन और समर्पण की अद्भुत मिसाल बना।