अल्मोड़ा:- बस डिपो को झेलना पड़ा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान…. पढ़े पूरे खबर

अल्मोड़ा। बस डिपो को चालकों की कमी के कारण करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। विदित हो कि वर्कशॉप से 2 महीने से 8:00 बसे बाहर नहीं निकली है और डिपो में चालकों के 25 पद भी रिक्त हैं इसलिए इस अवधि में डिपो को डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है।

अल्मोड़ा डिपो से देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हरिद्वार समेत अन्य रूटो पर 14 सेवाओं का संचालन होता है और चालकों के रिक्त पदों के चलते अल्मोड़ा डिपो को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस दौरान 8 बसों का संचालन रोकना पड़ा और निगम को हर रोज 2,70,000 रुपए का नुकसान हुआ और आज तक इस नुकसान की कीमत करोड़ों में चली गई है। अभी भी डिपो लगातार नुकसान झेल रहा है लेकिन चालकों की तैनाती के प्रयास नहीं हो रहे हैं।

Recent Posts