अल्मोड़ा:- नगर में बढ़ रहा है आवारा कुत्तों का आतंक……. 100 लोगों को किया घायल

अल्मोड़ा। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी हद तक बढ़ गया है। बता दें कि आवारा कुत्तों से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है और नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि किसी भी राह चलते हुए व्यक्ति को आवारा कुत्ते काट दे रहे हैं। अगर हम अक्टूबर माह की बात करें तो केवल अक्टूबर माह में आवारा कुत्तों ने 100 लोगों को काट दिया। यह लोग जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने पहुंचे थे हालांकि इससे भी अधिक संख्या में कुत्तों ने लोगों को नुकसान पहुंचाया है। ना सिर्फ आवारा कुत्ते बल्कि बंदर भी लोगों की समस्या का कारण बने हुए हैं। नगर में बंदर कभी सब्जी वालों की दुकान से सब्जी ले जाते हैं तो कभी राह चलते व्यक्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अक्टूबर माह के दौरान ही 10 लोग कटखने बंदरों के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने पहुंचे थे। बंदरों ने भी नगर में आतंक मचाया हुआ है और जनता अपील कर रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाए।