अल्मोड़ा:- जिले के क्षेत्र में गुलदार की दहशत….. नियमित गश्त करेगी वन विभाग की टीम

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है गुलदार लगातार ग्रामीण क्षेत्र की मवेशियों को अपना शिकार बन रहा है। ऐसे ही एक खबर फल्द्वाड़ी से सामने आई है जहां पर गुलदार ने पिछले 1 साल में 12 गायों को अपना शिकार बनाया है और ग्रामीणों के भय को देखते हुए वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाने की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक फल्द्वाड़ी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय पनघट के आसपास गुलदार लगातार दहशत मचा रहा है, एक साल के अंतर्गत क्षेत्र में 12 गायों को गुलदार मार चुका है और ऐसे में लोग अपने मवेशियों को लेकर काफी चिंता में है लोगों की चिंता को देखते हुए वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाने की मांग की गई है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम से पहुंचे कर्मचारियों ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में लगातार विभाग की टीम गश्त करेगी।