अल्मोड़ा:- जिले में दिन- प्रतिदिन बढ़ रहा है तापमान…… जानिए कितना डिग्री पहुंच पारा

बारिश न होने के कारण अल्मोड़ा जिले में दिन- प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में चाहे वह पर्वतीय जिले हो या फिर मैदानी जिले सभी में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अल्मोड़ा नगर में रोजाना तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच रहा है। जिले में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है लोग पंखे और कूलर खरीदने के लिए मजबूर है तथा बाजार उमस के कारण सन्नाटे से भरे हुए हैं।

उमस भरी गर्मी के चलते आज बुधवार को भी बाजार में सन्नाटा रहा जिसके कारण व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और सामान के खरीद बिक्री भी पिछले दिनों की अपेक्षा कम हो रही है। जिले के आसपास के जंगल आग की चपेट में है और तापमान पर इसका असर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पिछले 5 से 6 दिनों के अंतर्गत जिले का तापमान 34 डिग्री के पार जा रहा है और अल्मोड़ा में 34 डिग्री तापमान काफी अधिक है क्योंकि यहां पर्वतीय इलाके हैं और यहां पर लोगों को ठंड में रहने की आदत है। 10:00 बजे के बाद सूरज की तपिश के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और गर्म हवाओं ने लोगों की समस्या को और अधिक बढ़ा दिया है।