अल्मोड़ा:- नाबालिग बच्ची से किशोर ने की छेड़छाड़…… और फिर….

अल्मोड़ा। नगर में एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बता दें कि नगर में बीते मंगलवार के दिन नानकमत्ता निवासी हाल निवासी अल्मोड़ा 17 वर्षीय किशोर ने नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने कोतवाली में आरोपित किशोर के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा इस मामले में पुलिस द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा अब आरोपित को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।