
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य के युवा किसी भी मामले में कम नहीं है फिर चाहे वह खेल हो या शिक्षा हर क्षेत्र में युवा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं और राज्य का अल्मोड़ा जिला भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अल्मोड़ा जिले से पौड़ी गढ़वाल के शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित हो चुकी है। बता दें कि टीम चयन के लिए बीते मंगलवार को ट्रायल किया गया और ट्रायल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। टीम के लिए 15 सदस्यों का चयन हुआ है जो कि आगामी 27 से 30 जनवरी तक कोटद्वार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।


