अल्मोड़ा:- नगर के जिला अस्पताल में तैनात नशेड़ी डॉक्टर पर लटकी कार्यवाही की तलवार, मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा:- नगर के जिला अस्पताल में बीते मंगलवार की आधी रात को मरीज और उसके परिजनों को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नशे की हालत में मिले और डॉक्टर नशे में ऐसे झूम रहे थे कि पर्ची भी नहीं लिख सके। बता दें कि अब संबंधित डॉक्टर पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है इस बात का संज्ञान प्रभारी सचिव स्वास्थ्य द्वारा लिया गया है। इस मामले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर उद्धव सिंह के द्वारा रात्रि में मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता तथा नशे की हालत में होने का संज्ञान लिया है।

यही नहीं बल्कि जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुसुम लता से प्रभारी सचिव द्वारा स्पष्टीकरण की मांग भी करी गई हैं और साथ में यह सवाल भी खड़ा किया गया है कि घटना को 2 दिन हो चुके हैं मगर फिर भी मामले में कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई और यह भी कहा गया है कि इस घटना का पूरा स्पष्टीकरण शासन को 3 दिन के अंदर- अंदर देना होगा।
साथ में प्रभारी सचिव द्वारा यह भी कहा गया है कि अस्पताल में इस तरह की घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी और संबंधित के खिलाफ मामले में कठोर कार्यवाही होगी।