अल्मोड़ा:- स्वामी विवेकानंद जयंती पर रानीखेत में आयोजित होगी ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’, विजेता को मिलेगा ₹5100 का नकद पुरस्कार

रानीखेत। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM), रानीखेत द्वारा भव्य ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी जी के विचारों और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है।

BJYM के रानीखेत जिलाध्यक्ष साहिल बेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है, लेकिन प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।

दौड़ का रूट (मार्ग):
दौड़ का शुभारंभ के.एम.ओ.यू (K.M.O.U) स्टेशन से होगा। यहाँ से धावक गाँधी चौक, सदर बाजार, विजय चौक से होते हुए हाईडिल और नैनीताल बैंक से गुजरेंगे। अंत में, गाँधी चौक से होते हुए यह दौड़ वापस के.एम.ओ.यू स्टेशन पर समाप्त होगी।

पुरस्कार राशि:
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों के लिए नकद पुरस्कार घोषित किए गए हैं:
प्रथम पुरस्कार: ₹5,100
द्वितीय पुरस्कार: ₹2,100
तृतीय पुरस्कार: ₹1,100

आयोजकों ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाय” के ध्येय वाक्य के साथ इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

इच्छुक प्रतिभागी दिए गए मोबाइल नंबरों (8477801758, 7078891060 आदि) पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply