
बीती 25 मई 2023 को उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और कई विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। वही रानीखेत के बीरशिवा स्कूल में भी बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बता दें कि बीरशिवा स्कूल चिलियानौला रानीखेत में बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और विद्यालय में आर्ट गैलरी भी लगाई गई। आर्ट गैलरी का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन तिलक राज और स्कूल की अकादमिक निदेशक प्रीति पांडे तथा प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने दीप जलाकर किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और इस दौरान बारहवीं तथा हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों और शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की गई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
