अल्मोड़ा:- दूसरे दिन भी जारी है टैक्सी चालकों की हड़ताल…… परेशान हुए यात्री

अल्मोड़ा। जिले में टैक्सी चालकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बता दे कि आज रविवार को भी टैक्सी चालक हड़ताल पर डटे हैं। परमिट टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर यह हड़ताल चल रही है इस बढ़ोतरी का टैक्सी चालकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। अल्मोड़ा के चालकों और मालिकों की हड़ताल का असर यात्रियों पर पड़ रहा है। यात्रियों को यात्रा करने के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

टैक्सी यूनियन पदाधिकारी ने सवारी ला रहे वाहनों को रोककर खाली कर दिया जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और आज रविवार को अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्बला तिराहे पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ टैक्स का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान यूनियन ने बाहर से सवारी ला रहे वाहनों को रोककर खाली करवाया और यात्रियों को कई घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। बता दे कि किसी तरह से केमू और रोडवेज बस का सहारा लेकर यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। पदाधिकारियो का कहना है कि सरकार टैक्सी चालकों के साथ गलत कर रही हैं और सरकार को जल्द ही नियम वापस लेने होंगे। इस प्रदर्शन के दौरान टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार, विनोद सिंह बिष्ट, आनंद भोज, महेंद्र कनवाल, नंदन सिंह आदि टैक्सी चालक और मालिक मौजूद रहे।