अल्मोड़ा:- एक्सपायरी सामान बेचने वालों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही……. जानिए क्या बोले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव

अल्मोड़ा। जिले में एक्सपायरी सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा बताया गया कि एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षक के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सपायरी सामान व दवाओं की बिक्री ना हो इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाना जरूरी है। साथ में उन्होंने संयुक्त निरीक्षण करने के लिए भी कहा और कहा कि कोई दुकानदार एक्सपायर सामान्य दवा को बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इस दौरान बताया गया कि मार्च माह में अब तक 5 दुकानों में एक्सपायर सामान मिला है जिसमें से चार के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया है और 42 सैंपल ऐसे हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट द्वारा बताया गया कि मार्च में 10 सैंपल लिए गए थे और चार दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया जहां एक्सपायर दवाओं को रखने के लिए बॉक्स मिले। इस तरह से उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार एक्सपायरी सामान या फिर दवाई बेचते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।