परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी की अध्यक्षता में प्री पीएचडी कोर्स वर्क के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरा मौका देने पर चर्चा की गई| परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी और सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर भास्कर चौधरी के द्वारा बैठक का एजेंडा बताया गया|
इस बैठक में अनुत्तीर्ण अभ्यार्थियों को कोरोना की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 3 माह के भीतर एक अतिरिक्त अवसर के रूप में परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए सभी की सहमति से निर्णय लिया गया| यह व्यवस्था इसी साल के अभ्यार्थियों के लिए लागू होगी, बाकी विद्यार्थी इससे उम्मीदें ना लगाएं| विद्यार्थियों के लिए प्री पीएचडी परीक्षा का शुल्क 1500 रुपए प्रति प्रश्न पत्र और पोर्टल चार्ज जमा करवाने पर सभी की सहमति से निर्णय लिया गया| इस परीक्षा को देने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है|
आवेदन तिथि 26 नवंबर से 7 दिसंबर 2021 तक है| परीक्षा नियंत्रण प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी ने बताया कि एलएल. बी और एल. एल. एम. प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है| विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट में जाकर अपना नामकरण संख्या और जन्मतिथि डालकर परीक्षा फल देख सकते हैं|