Almora -: नगर में कभी बंदर तो कभी आवारा जानवर खड़ी कर रहे मुसीबत, कोचिंग पढ़ाने जा रही युवती पर झपटे आवारा कुत्ते

अल्मोड़ा| नगर में पहले से ही आवारा जानवरों का आतंक छाया हुआ है जगह-जगह आवारा जानवर खड़े रहते हैं फिर चाहे वह कुत्ते हो या फिर बंदर या गाय-बैल अल्मोड़ा में खूब दिखते हैं| आवारा जानवर जगह जगह अपना डेरा डाले हुए है| ऐसे में कभी-कभी वह बच्चों या फिर राह पर चलते किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर सकते हैं| ऐसा ही एक मामला नगर के नैनीधारा भनार निवासी सुशील जोशी की पुत्री गायत्री जोशी के साथ हुआ है|

कोचिंग पढ़ाने जाते समय गायत्री पर आवारा कुत्ते झपट गए| पीड़ित युवती के पिता ने डीएम को ज्ञापन सौंप के कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है| ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनकी पुत्री गायत्री जोशी घर से बाजार कोचिंग पढ़ाने जा रही थी इतने में लिंक रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास कुत्तों के झुंड ने उनकी बेटी पर हमला कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया|