अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान को मिलेंगी पांच फैकल्टियां

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज को अब पांच फैकल्टियां मिलेंगी। फैकल्टी का चयन साक्षात्कार के आधार पर हो चुका है और शासन से हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति कर दी जाएगी। बता दें कि इन नियुक्तियों के बाद कुछ हद तक कॉलेज की सुविधाओं में सुधार होगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेजों में लगातार डॉक्टरो की नियुक्ति को लेकर सरकार प्रयास कर रही है मगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की काफी कमी है। यहां पर वर्तमान समय में 85 फैकल्टी की जरूरत है लेकिन सिर्फ 43 फैकल्टी ही तैनात है और कॉलेज में लगातार प्रशासन की ओर से फैकल्टी के लिए साक्षात्कार किए जा रहे हैं। कॉलेज में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए देहरादून में साक्षात्कार हुए और चयनित डॉक्टरों को अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में नियुक्त किया जाएगा। चयनित फैकेल्टियों की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और अब इससे मेडिकल कॉलेज को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।