अल्मोड़ा| सोबान सिंह जीना वीवी अल्मोड़ा में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई| जिसमें स्नातक वार्षिक पद्धति के प्रथम वर्ष के छात्रों एवं व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के सभी सेमेस्टर के छात्रों की सुधार परीक्षा, बैंक परीक्षा के आयोजन समेत कई निर्णय लिए गए| विश्वविद्यालय के प्रशासन भवन में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी ने कहा कि विवि में स्थापित ग्रीन ऑडिट विभाग, हरेला पीठ आदि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यों का संचालन किया जा रहा है| ग्रीन ऑडिट प्रभाग की ओर से विवि परिसर को हरित बनाने, वर्षा जल संग्रहण अधिकारियों के लिए कार्य कर रहा है| कहा कि छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है| ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड से कक्षाओं को संचालन किया जा रहा है| जिसकी तैयारी की जा रही है| बैठक में और भी निर्णय लिए गए जिसके अंतर्गत स्नातक वार्षिक पद्धति के प्रथम वर्ष के छात्रों तथा व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के सभी सेमेस्टर के छात्रों कि सुधार परीक्षा, बैंक परीक्षा वार्षिक परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक प्रदान करने, स्नातक वार्षिक पद्धति के पूर्व छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में आवेदन की अनुमति स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के अंक प्रविष्ट कराने का निर्णय लिए गए|
4 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाएं तीन पारियों में संपन्न कराए जाएंगे| स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई से कराए जाने और प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं संबंध पर भी चर्चा हुई| सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए एसएसजे अल्मोड़ा और स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को केंद्रीय जांच केंद्र बनाया जाएगा|