अल्मोड़ा। नगर के कर्नाटक खोला में हरीश चंद्र हरबोला के मकान में एक सांप घुस आया जिसकी सूचना मिलने पर सभासद अमित साह ने तत्परता से उसे पकड़ कर सुरक्षित जगह छोड़ दिया।
सभासद अमित शाह ने बताया कि सांप काला रंग का कोबरा जो कि काफी खतरनाक प्रजाति का सांप है जिसकी सूचना उनको दी गई,जिसके बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान जंगलों पर छोड़ दिया गया सांप को पकड़ने वालो मै लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू )के साथ सुनील कर्नाटक,भावेश पांडे, कमल पालीवाल आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे